8 जुलाई 2024: माननीय राज्यपाल ने राजभवन में राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
माननीय राज्यपाल ने राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों को राज भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज राज भवन के बिरसा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में श्री चम्पाई सोरेन, श्री रामेश्वर उरांव, श्री सत्यानंद भोक्ता, श्री बैद्यनाथ राम, श्री दीपक बिरुआ, श्री बन्ना गुप्ता, डॉ. इरफ़ान अंसारी, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, श्री हफीजूल हसन, श्रीमती बेबी देवी एवं श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह को झारखण्ड राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल महोदय ने सभी मंत्रीगण को शपथ लेने के उपरांत शुभकामनाएँ दी। इससे पूर्व मुख्य सचिव ने माननीय मंत्रियों की नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा तथा राज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा माननीय मंत्रीगण को शपथ ग्रहण हेतु आमंत्रित किया गया।
उक्त शपथ ग्रहण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, सांसदगण, विधायकगण तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा व पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारीगण समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।