5 मार्च 2024: रांची प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल क्लब के सचिव श्री अमरकांत के नेतृत्व में राजभवन में माननीय राज्यपाल से मिला।
माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन से राँची प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल क्लब के सचिव श्री अमरकांत के नेतृत्व में राज भवन आकर भेंट की तथा राज्यपाल महोदय को राँची प्रेस क्लब की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।