बंद करें

    24 जून 2024 : झारखण्ड भाजपा प्रदेश के एक शिष्टमंडल ने आज राज भवन में भेट की।

    प्रकाशित तिथि: जून 26, 2024
    नेता प्रतिपक्ष, झारखण्ड विधानसभा श्री अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में झारखण्ड भाजपा प्रदेश का एक शिष्टमंडल

    24 जून 2024 : माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन से नेता प्रतिपक्ष, झारखण्ड विधानसभा श्री अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में झारखण्ड भाजपा प्रदेश का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेट की तथा पाकुड़ जिलान्तर्गत गोपीनाथपुर गांव में दिनांक 17 जून, 2024 को बकरीद के दिन उपद्रव की घटना का उल्लेख करते हुए विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन समर्पित किया।
    शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से गोपीनाथपुर गाँव में तत्काल एक स्थायी पुलिस पिकेट की स्थापना करने एवं केंद्रीय पुलिस बल तैनात करने, गोपीनाथपुर की घटना की एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने, वहां के ग्रामीणों को हुई क्षति की अविलंब क्षतिपूर्ति प्रदान करने तथा राज्य में इस प्रकार की घटना की पुर्नावृति न हो, इस दिशा में कार्रवाई करने हेतु पहल करने का आग्रह किया। शिष्टमंडल ने वहाँ के ग्रामीणों को अविलंब पक्का मकान, पेयजल सुविधा, बिजली एवं बच्चों के शिक्षण हेतु एक स्कूल की स्थापना करने तथा पूरे राज्य में प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आग्रह किया। शिष्टमंडल में नेता प्रतिपक्ष, झारखण्ड विधानसभा श्री अमर कुमार बाउरी के अतिरिक्त विधान सभा सदस्य श्री नवीन जयसवाल, श्री भानु प्रताप शाही , श्री रणधीर कुमार सिंह एवं श्री अमित मण्डल मौजूद थे।

    छवियाँ डाउनलोड करें