16 जुलाई 2024: माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति से राजभवन में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति ने मुलाकात की।
 
                                माननीय राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन से बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति डॉ. राम कुमार सिंह ने राज भवन में भेंट की एवं विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया। राज्यपाल महोदय ने कुलपति को विश्वविद्यालय के कार्यकलापों में सुधार लाने हेतु निदेशित किया तथा एकेडमिक कैलेंडर का पालन करने हेतु कहा।
 
         
        