16 जुलाई 2024: युवा आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन से मिला।
माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन से युवा आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल राज भवन में भेंट कर विभिन्न विषयों से संबंधित एक ज्ञापन समर्पित किया। शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से राज्य में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने हेतु पहल करने का आग्रह किया गया। शिष्टमंडल द्वारा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, प्रतियोगिता परीक्षा में अनियमितता की एवं विभिन्न महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई न होने से विद्यार्थियों की परेशानियों के संदर्भ में ध्यान आकृष्ट कराया गया। साथ ही नए छात्रावास एवं पुस्तकालय के निर्माण हेतु आग्रह किया गया।