12 मार्च 2024: राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने राज्य की ‘रांची’-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं के शिलान्यास, समर्पण तथा 10 वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर राँची रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने राज्य को ‘राँची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन’ समर्पित करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य को यह तीसरा वंदे भारत ट्रेन है। इससे पूर्व माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘राँची-पटना वंदे भारत ट्रेन’ एवं ‘राँची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन’ प्रदान किया गया।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा देश आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। विकास का लाभ विभिन्न सतहों पर दिख रहा है, लोगों के जीवन-स्तर में व्यापक सुधार हो रहा है। उनके विकास व कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं संचालित हैं। रेल कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है व रेल समय पर स्टेशन पहुँच रहे हैं। स्टेशन पर नागरिक सुविधा दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में रेल सुविधाओं में बहुत तेज गति से विस्तार हुआ है।
उक्त अवसर पर ‘राँची एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ का भी शुभारंभ किया गया।