16 जुलाई 2024: माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन से डॉ. दिव्या सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ, रिम्स) ने राज भवन में भेंट की।
माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन से डॉ. दिव्या सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ, रिम्स) ने राज भवन में भेंट कर राज्यपाल महोदय को स्व-रचित पुस्तक (कविता संग्रह) ‘The Humming Soul’ भेंट की। उक्त अवसर पर उन्होंने राज्यपाल महोदय को रिम्स में कार्य के क्रम में आ रही कठिनाइयों के संदर्भ में भी अवगत कराया।