26 जून 2024 : आदिवासी उरांव/कुंदुख जनजाति के एक प्रतिनिधि ने माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात की।
26 जून 2024: माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन से जनजातीय उराँव/ कुँड़ुख कबिला का एक प्रतिनिधिमंडल राज भवन में भेंट कर झारखण्ड राज्य के अधिसूचित क्षेत्र में निवासरत उराँव/ कुँड़ुख आदिवासी भाषा की लिपि तोलोंग सिकि को विश्वविद्यालय स्तर पर पाठ्यक्रम में शामिल करने हेतु आग्रह किया।