20 फरवरी 2024
माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने राज भवन में अरूणाचल प्रदेश एवं मिजोरम राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विविधता में एकता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति है।‘ यहां पर अलग-अलग प्रान्तों की संस्कृति, भाषा, रीति-रिवाज, परंपरा, खानपान, वेशभूषा इत्यादि में विविधता है लेकिन हम सब एक हैं। अरूणाचल प्रदेश एवं मिजोरम की प्राकृतिक सुंदरता एवं सांस्कृतिक विविधता भी अनूठी है। माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल के तहत आयोजित किए जाने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम से एक-दूसरे की संस्कृति से अवगत होने का अवसर मिलता है और राष्ट्रीयता की भावना प्रबल होती है।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत@2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। इसी का परिणाम है कि विगत दिनों कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी नॉर्थ-ईस्ट में कई महती परियोजनाओं को कार्यान्वित किया गया है। वस्तुत: भारत का विकास तभी संभव है जब यहां के सभी प्रदेशों का सम्यक विकास हो और हम सब एकता एवं भाईचारा के साथ सतत प्रयत्नशील हैं। उक्त अवसर पर अरूणाचल प्रदेश एवं मिजोरम के लोगों द्वारा लोकगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी। राज्यपाल महोदय ने उन्हें सम्मानित भी किया।