16 फरवरी 2024
माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने राज भवन के बिरसा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में श्री रामेश्वर उराँव, श्री दीपक बिरुआ,श्री बन्ना गुप्ता, श्री बादल, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, श्री बसंत सोरेन, श्री हफीजुल हसन एवं श्रीमती बेबी देवी को झारखण्ड राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उक्त शपथ ग्रहण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन, माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम एवं श्री सत्यानंद भोक्ता, सांसदगण, विधायकगण तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा व पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारीगण समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।